
कस्बा निहाल सिंह वाला के भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। भाजपा जिला मोगा के उपप्रधान पवन बंटी के घर के आगे भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के इकाई मेंबर इंदर मोहन सिंह पत्तो, मेजर सिंह, बलवीर सिंह पत्तों ने धरने को संबोधित करते कहा कि भाजपा जिला मीत प्रधान निहाल सिंह वाला के आगे धरने में आंगनबाड़ी यूनियन निहाल सिंह वाला, ब्राह्मण सभा की ओर से धरने में शामिल होकर किसान मजदूर धरने को और मजबूती दी। किसान विरोधी बिल रद्द करवाने तक धरना चलता रहेगा। धरने में बूटा सिंह, गुरमेल सिंह, हरबंस सिंह, मेजर सिंह, हरफूल सिंह, सुखविंदर सिंह आदि किसान मजदूर उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k8Tap1
No comments:
Post a Comment