
(सुखबीर सिंह बाजवा)
केंद्रीय कृषि कानूनों और बड़े कॉर्पोरेट घरानों का विरोध सूबे में किसान जत्थेबंदियां लगातार कर रही हैं। कॉर्पोरेट घरानों को डर है कि किसान उनके प्रोजेक्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए उन्होंने पंजाब सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, इसके मद्देनजर पंजाब सरकार ने पंजाब में कॉर्पोरेट घरानों के चल रहे बड़े प्रोजेक्ट्स को सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। सूबे में जिन भी जिलों में कॉर्पोरेट घरानों के बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, वहां सरकार ने संबंधित जिले के एसएसपी को आदेश दिए हैं कि वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि वहां जान माल की किसी प्रकार से हानि न हो। पिछले कई दिनों से किसानों से इन प्रोजेक्टस को जाने वाले रेल मार्ग को बाधित कर रखा था, इसी के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है। जब से ट्रैक बाधित हुए हैं तब से सूबे में मालगाड़ियां नहीं आ पा रही हैं और इन प्रोजेक्ट्स में काम भी रुक गया है।
कॉर्पोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बनी केंद्र भाकियू...भारतीय किसान यूनियन कादियां के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियां ने आरोप लगाया कि पंजाब में कॉर्पोरेट घरानों के प्रोजेक्टस बाहर लगाए गए धरने के कारण ही केंद्र पंजाब में मालगाड़ियां नहीं भेज रही है, जानबूझकर पैसेंजर और मालगाड़ी इकट्ठे चलाए जाने की बात की जा रही है।
रेलवे के फैसले का समर्थन कर भाजपा किसानों का गुस्सा भड़का रही : सीएम
मालगाड़ियों को बहाल करने के लिए यात्री ट्रेनों के साथ जोड़ने वाले रेलवे के फैसले को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गलत बताया। सीएम ने कहा कि भाजपा द्वारा रेलवे के इस फैसले की पुष्टि के कारण किसानों का गुस्सा भड़क रहा है। सीएम ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा लीडरशिप पंजाब विरोधी पैंतरा अपना रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38tGmaK
No comments:
Post a Comment