
भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के मौके पर अमृतसर के भगवाल वाल्मीकि तीर्थ आश्रम में कैप्टन सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट और पंजाब की अपनी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की शुरुआत करने संबंधी समागम का आयोजन किया गया।
समागम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड सकें, इसी उद्देश्य से बीडीपीओ सुखदेव सिंह की ओर से गांव साहनी में स्थित सरकारी हाई स्कूल में कार्यक्रम गांव वासियों को दिखाया गया। इस दौरान ब्लॉक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई विशेष तौर पर शामिल हुए।
ब्लॉक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से पंजाब के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए शुरू की गई डॉ. भीम राव अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की घोषणा का स्वागत किया। स्कॉलरशिप से पंजाब के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बंद कर दी गई है, जिससे पंजाब के अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को भविष्य में अधर में था।
उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपए से तैयार हो वाले प्रोजेक्ट के का काम शुभारंभ करने का भी स्वागत किया। इस मौके पर देवी प्रकाश, परमिंदर सिंह, दविंदर कुमार, सतनाम सिंह, रणदीव सिंह, हरनेक सिंह, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, रुनी राम, उषा रानी, परमजीत कौर, ओम प्रकाश, रविंदर सिंह, चंदन कुमार, अमरीक सिंह भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HT8gli
No comments:
Post a Comment