
बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम गम्हरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैंपस शाखा की सौगात मिली। विधायक संतराम नेताम ने लैंपस शाखा का उद्घाटन किया। इसके अलावा विधायक ने यहां बाजार स्थल का भी उद्घाटन किया। लंबे समय से गम्हरी एवं आसपास के कई पंचायतों से जुड़े ग्रामीण किसान ग्राम गम्हरी में लैंपस शाखा खोलने की मांग कर रहे थे।
किसानों को 20 किलोमीटर की दूरी तय करके बड़ेराजपुर जाना पड़ता था। विधायक ने कहा कि वे स्वयं एक किसान परिवार से हैं जिससे वे किसानों की समस्या को अच्छी तरह समझते हैं। उनकी सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी। धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसके लिए यहां सहकारी समिति की शाखा खोली जा रही है।
उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि विपक्षी दल के लोगों के चक्कर में न आएं ये लोग किसानों को भड़काने का कार्य करते हैं। जब भाजपा की सरकार थी तो किसानों की व्यथा नहीं सुनी जा रही थी। आदिवासी नेता एवं ग्राम गम्हरी के पूर्व सरपंच दानीराम मरकाम ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में लैंपस की शाखा खुलने से अनेक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। जनपद उपाध्यक्ष श्यामा साहू ने कहा कि विधायक की सक्रियता के चलते ही गांव को लैंपस की सौगात मिली है। कार्यक्रम संचालन मोतीलाल राठौर ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य तिहारीन मरकाम, संतोषी नेताम एवं क्षेत्र के कई सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IXViDm
No comments:
Post a Comment