
स्विफ्ट कार पर मोटरसाइकिल का नंबर लगाकर ले जा रहे एक ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों ने पकड़ लिया। जिसके बाद इसकी जानकारी चौकी घुमारमंडी पुलिस को दी। पुलिस ने ड्राइवर और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक के एएसआई हरमीत सिंह ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे भाई वाला चौक के पास नाकाबंदी कर चालान काटे जा रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आते दिखी। जिसे शक के आधार पर चेकिंग को रोका। ड्राइवर से दस्तावेज चेक कराने को कहा तो दस्तावेज नहीं थे। नंबर प्लेट जालंधर की लगी होने के चलते जालंधर आरटीओ विभाग से पूछा। जिससे पता चला कि उक्त नंबर किसी मोटरसाइकिल का है। जिसे वो कार पर लगाकर घूम रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kh8UGm
No comments:
Post a Comment