शहर में डेंगू के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर सर्वे कर लारवा ढूंढा जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद अब स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का पता लगाकर उनके सैंपल लिए जाएंगे।
एसएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. कुंदन के पाल के आदेशों पर गठित की गई 33 टीमें अब घर-घर जाकर जांच करते हुए बुखार के मरीजों का पता लगाएंगी और उनके ब्लड सैंपल की स्लाइडें लेकर जांच हेतु भेजी जाएंगी। अगर इनमें डेंगू के लक्षण हुए तो उक्त परिवार को रिपोर्ट देकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों सर्वे के दौरान शहर के 1612 घरों में लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया।
डेंगू के कारण पिछले दिनों 4 मौतें हुई, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से डेंगू का प्रभाव कम होने के कारण सर्वे को बंद कर दिया गया है। डा. गगनदीप सिंह ने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जब भी टीमें उनके घरों में आए तो बुखार होने की सूरत में उनसे टेस्ट जरूर करवाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/333RIyE
No comments:
Post a Comment