
सुरेंद्र जाखड़ इफ्को ट्रस्ट व पंज कोसी स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा सुरेंद्र जाखड़ मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट की कड़ी के तहत करवाए जा रहे मैच गांव पंजावा में करवाया गया। जिसका शुभारंभ जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने किया। इस मैच में इलाके की 20 टीमों ने भाग लिया।
जिनमें से फाइनल मैच गांव दीवानखेड़ा और पंजावा के बीच खेला गया। जिसमें से गांव दीवानखेड़ा ने फाइनल मैच जीता और गांव पंजावा की टीम उपविजेता रही। उपस्थिति को संबोधित करते हुए संदीप जाखड़ ने कहा कि युवाओं का रुझान खेलों की ओर करने के लिए ही उनके द्वारा लगभग अनेक गांवों व शहर में भी ग्राउंड बनवाए जा रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी खेलों के साथ जुड़ी रहे और स्वस्थ रहें। टूर्नामेंट के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि यह मैच डे-नाइट खेला जाएगा। इस मैच को प्रत्येक शनिवार को ही खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट गांव भंगरखेड़ा से शुरू किया गया था और प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग जगहों पर मैच खेले जाएंगे। जिसमें पंजावा, कल्लरखेड़ा, पंजकोसी, अबोहर, सीडफार्म, मौजगढ़, गिंदड़ावाली शामिल है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम को 5100 नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर गांव दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह, सतनाम भुल्लर, पूर्व सरपंच केवल, मनीष बिश्नोई, सोनू शर्मा, काबल सिंह, धर्मपाल व पंजावा की समस्त पंचायत मौजूद थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vh89Do
No comments:
Post a Comment