
श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर जिला उपायुक्त अरविंदपाल सिंह संधू द्वारा गांव हरीपुर स्थित गुरुनानक देव जी के चरण स्पर्श गुरुद्वारा श्री बड्ड तीर्थ साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने जिलावासियों को गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए गुरु जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और विचारों को पूरा संसार जानता है, लेकिन आज हर व्यक्ति को उनकी शिक्षाओं पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरु जी हमेशा से हमें सीधे रास्ते में डालते हैं। श्री गुरु नानक देव जी ने जो हमें शिक्षाएं दी थीं, लेकिन आज उनकी शिक्षाओं को बहुत ज्यादा जरूरत है, ताकि उन्हें हम अपनाकर जात-पात, अमीरी-गरीबी जैसे नकारात्मक बुराइयों से दूर रहे सकें। गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए गए समागम के दौरान जिला उपायुक्त द्वारा गुरुद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन भी सुना। इसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा डीसी को सिरोपा भेंट किया गया। डीसी ने इस दौरान पंगत में लंगर छकते हुए सरबत के भले के लिए अरदास की। इस दौरान एडीसी नवल राम, एसपी जगदीश बिश्नोई, एसडीएम अबोहर जसपाल बराड़, कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज राकेश ग्रोवर, बीडीओ वरिंदर कुमार, बाबा सुच्चा सिंह, बलबीर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
पहल के आधार पर किए जाएंगे विकास कार्य : डीसी
डीसी के भ्रमण के दौरान गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा उन्हें गांव में उचित विकास कार्य न होने के बारे में जानकारी देते हुए कार्य करवाने की मांग की। जिसपर जिला उपायुक्त अरविंद पाल सिंह संधू ने विश्वास दिलाया कि गुरु नानक देव जी के चरण-स्पर्श धरती हरिपुरा में पहल के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने गांव में बने खेल स्टेडियम में भी सुधार करने संबंधी अधिकारियों को आदेश जारी किए। डीसी ने कोरोना के दूसरी लहर से बचाव संबंधी लोगों को किया जागरूकष कहा बाहर जाते समय मास्क पहने क्योंकि अभी मास्क ही वैक्सीन है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obrnH2
No comments:
Post a Comment