
स्थानीय शहर के पुराने गौशाला में बीती शाम गोपाष्टमी मनाई गई और शहर के गणमान्यों और श्रद्धालुओं ने गऊ पूजा की वहीं हलका विधायक रमिंदर आवला द्वारा विशेष तौर पर गऊ पूजा करते हुए में हिस्सा लिया गया।
सबसे पहले विधायक के पहुंचने पर गौशाला कमेटी अध्यक्ष रंजीव दहूजा, राकेश मिड्ढा, सोनू वधवा, सन्नी शर्मा, इशु बजाज, काला बजाज, सुभाष चंद्र वाटस, केजी शर्मा, रमनगगनेजा, अक्षय कुमार, विशु बजाज द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ अश्वनी सिडाना, विकासदीप चौधरी, हरीश सेतिया,ओम प्रकाश कुक्कड़, बिट्टू सेतिया, जोनी आवला, सचिन आवला, सुमित आवला, शाम सुंदर मैनी, राज कुमार दूमड़ा, आशीष दूमड़ा, जगन नाथ, विनोद बब्बर, परविंद्र मत्तू मौजूद थे।
इस मौके कृष्ण कुमार शास्त्री जी द्वारा कथा और भजन गए गए और आए श्रद्धालुओं को गऊ अष्टमी का महत्व बताया। शास्त्री जी ने कथा दौरान बताया कि गऊ माता की सेवा सब से उत्तम सेवा है और घर में खाना बनाने से पहले गऊ माता को नाम पर एक रोटी जरूर रखी जाए और गाय माता की पूजा करें जिससे घर में जहां बरकत आएगी वहीं कष्ट भी दूर होंगे।
इस मौके विधायक रमिंदर आवला ने गऊ अष्टमी पर जहां गौशाला प्रबंधकों को बधाई दी वहीं शहर निवासियों को भी बधाई दी और साथ गौशाला प्रबंधकों को गऊओं की सांभ-संभाल के लिए हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KsmZog
No comments:
Post a Comment