
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने सोमवार को दुर्गूकोंदल, परलकोट क्षेत्र को दौरा किया। उनके साथ संसदीय सचिव व कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज वाधवानी भी थे।
दुर्गूकोंदल पहुंचने पर बस स्टैंड में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जिला महामंत्री हुमन मरकाम एवं आदिम जाति सहकारी समिति अध्यक्ष श्रीराम बघेल, सरपंच सगनी तुलावी, पार्वती सोरी द्वारा मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। इसमें आदिवासी विश्राम गृह भवन निर्माण, ग्राम पंचायत खुटगांव में गोंडवाना भवन की स्वीकृति, सीसी रोड, पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन सहित अन्य मांगें शामिल थीं। तिवारी ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भंडार डिगी सरपंच धनेश नरेटी, युका ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश महावे, दिनेश ठगेल, बृजलाल मरकाम, बृजलाल तोपा आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pUq2FY
No comments:
Post a Comment