कोरोना को हल्के में लेना काफी महंगा पड़ रहा है और जान तक चली जा रही है। ऐसा ही एक केस मेडिकल काॅलेज अस्पताल में रविवार की रात शहर के सदर रोड इलाके से पहुंचा। 52 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन रात करीब साढ़े 12 बजे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इमरजेंसी में उन्हें कोविड आइसोलेशन में डाॅक्टरों ने भर्ती कर कोरोना की जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्थिति गंभीर होने से डाॅक्टरों ने उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया लेकिन जान नहीं बच पाई। रात करीब ढाई बजे ही अधेड़ की मौत हो गई। इस मौत से सरगुजा जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 पहुंच गई है।
तीन दिन से हल्के बुखार की थी शिकायत: अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अधेड़ को तीन दिन से बुखार की होने की बात सामने आई है। घर में रहकर अपने स्तर पर कुछ दवाइयां ले रहे थे।
संक्रमित गर्भवती ने ऑपरेशन से बच्चे को दिया जन्म
अस्पताल से एक अच्छी खबर भी आई। इमरजेंसी में कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती का डाॅक्टरों ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शहर से लगे अजिरिमा निवासी 30 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पाॅजिटिव थी। सामान्य प्रसव नहीं होने पर डाॅक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया। महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। दोनों स्वस्थ्य हैं और कोविड यूनिट में भर्ती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eJSmpw
No comments:
Post a Comment