
एरिया डोमिनेशन के दौरान जवानों ने शुक्रवार को 27 वर्षीय युवक पदाम जोगा को आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ मिनपा के जंगलों से गिरफ्तार किया। जोगा दुलेड़ आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सी सेक्शन कमांडर के रुप में सक्रिय था।
इसी साल मिनपा में डीआरजी व एसटीएफ जवानों की संयुक्त टुकड़ी पर हुए नक्सली हमले में शामिल होने का गुनाह जोगा ने कबूल किया है। मिनपा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद व 15 जवान घायल हुए और नक्सलियों ने जवानों से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार व अन्य उपकरण भी लूटे थे।
नक्सल सेल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चिंतागुफा थाना व कैंप से जगरगुंडा एसडीओपी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों की संयुक्त टुकड़ी मिनपा और उसके आसपास इलाके की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। फोर्स की टुकड़ी को देख जोगा ने भागने की असफल कोशिश की। जोगा के पास मिले थैले से जवानों ने एक टिफिन बम, 15 जिलेटिन कैप्सूल, 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 30 मीटर बिजली वायर एवं 15 नग डेटोनेटर बरामद किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3852AiS
No comments:
Post a Comment