
शहर सीमा से सटे पनारापार इलाके में पुराने पुल से गुजरने वाले लोगों को चाकू दिखाकर लूटने करने वाले 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों लुटेरों को पुलिस ने लूट की सूचना मिलने के एक घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इनके पास से लूट की रकम, चाकू और बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अफसरों के अनुसार आरोपी देर रात लूट करते थे साथ ही बचने के लिए जगह भी बदलते रहते थे।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि ठाकुर रोड निवासी वाजिद समीन और कंगोली के सुदन मौर्य ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पुराने पुल के पास 3 युवकों ने चाकू दिखाकर पैसे और मोबाइल लूट लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस पार्टी रवाना की गई। पूछताछ में लुटरे युवकों के तौर पर तीन युवकों की पहचान हुई। इसके बाद विजय दुबे उर्फ जय दुबे, त्रिलोचन बघेल, राजा बघेल नामक लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इनके पास से लूट की रकम 15,500 व मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए दो आरोपी पनारापारा के और एक आरोपी गंगामुण्डा का रहने वाला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Oy76J
No comments:
Post a Comment