अंतिम चरण के चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती इलाकों के पूर्वी कोसी तटबंध पर एसएसबी के जवान चौकस रहे। ताकि सीमावर्ती इलाके में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करवाया जा सके।
बता दें कि चुनाव को लेकर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी के जवानों के साथ बिहार पुलिस बल भी तैनात है। इससे पूर्व शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करवाने को लेकर किसी भी प्रकार की वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मालूम हो कि कोरोना काल के प्रारंभ से ही इंडो-नेपाल बॉर्डर सील कर दी गई थी। जहां केवल अनुमति प्राप्त वाहनों को ही जाने के लिए दिया जाता था। इस बाबत एसएसबी 45बीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा मतदान की आधी रात तक के लिए सील की गई। मतदान को लेकर सभी चेक पोस्ट और बीओपी को अलर्ट कर दिया गया है। पूर्वी कोसी तटबंध पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JMAr6d
No comments:
Post a Comment