
ऑल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन पंजाब (एटक) के सदस्याओं ने राष्ट्र स्तरीय हड़ताल का समर्थन करते हुए शहर के बाजारों में रोष रैली निकाली। रैली का नेतृत्व कृष्णा बस्ती भुम्मणशाह और दुर्गा लद्धूवाला ने किया। यूनियन के सदस्याओं ने शहीद उधम सिंह चौक में सरकार का पुतला फूंका।
प्रांतीय प्रधान सरोज छप्पड़ीवाला और प्रांतीय सचिव सुनील कौर बेदी ने कहा कि मोदी सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए जन विरोधी कानून बना रही है। युवाओं के पास पहले ही रोजगार नहीं है और दुकानदारी तबाह होने की कगार पर है। किसानों की जमीनें अंबानी-अडानी के हवाले की जा रही है।
सार्वजनिक संस्थान बेचकर मजदूर, मुलाजिमों को मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेबर कानून में से संशोधित रद्द किया जाए। पब्लिक सेक्टर का निजीकरण बंद किया जाए। कृषि कानून रद्द किए जाए। कम से कम मेहनताना 21 हजार रुपए महीना किया जाए।
आंगनबाड़ी वर्कर हेल्परों को प्री-नर्सरी क्लासें देकर सरकारी कर्मचारी बनाया जाए। इस मौके सीनियर उप प्रधान दुर्गा ने कहा कि वर्कर को मेहनताना कानून मुताबिक मान भत्ता दिया जाए। इसके अलावा पंजाब सरकार से मांग की गई कि आशा वर्करों को मेहनताना हर महीने दिया जाए।
इस रोष रैली में आशा रानी, कुसुम लता, प्रकाश कौर, कैलाश रानी, कृष्ण रानी, हरमिंद्र कौर, राज, दीप माला, अंजू बाला, बिमला रानी, गुरमेज कौर, सोम रानी, शिमला रानी, जसवीर कौर, लाजवंती, सीमा रानी, ऊषा रानी, आशा चक्क दुमाल, गुरप्रीत कौर शामिल थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39e3J8u
No comments:
Post a Comment