शहर की गोबिंद नगरी में 26 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे प्रिंस पुत्र सुखदेव सिंह की हत्या के मामले में नगर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था। सोमवार को उक्त मुलजिमों की गिरफ्तारी और रिमांड पूरा होने संबंधी थाना सिटी प्रमुख अमरिन्दर सिंह भंडारी ने मीडिया को जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में मनप्रीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी राठोड़ांवाला मोहल्ला और करनवीर सिंह पुत्र मनदीप सिंह निवासी वैरोका को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 26 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे प्रिंस (23) अपने परिवार के साथ मौजूद था कि इसी दौरान गुरप्रीत सिंह निवासी लल्ला बस्ती, चरनजीत सिंह (चीना) निवासी सैदोका, गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी निवासी राठोड़ावाला मोहल्ला और मन्नू निवासी राठोड़ांवाला मोहल्ला और 2-3 अज्ञात लोगों ने पहले तो प्रिंस को जबरन घर से बाहर ले आए और फिर पारिवारिक सदस्यों के सामने ही प्रिंस की हत्या कर दी थी और उक्त हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां मनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 458, 506, 148, 149 के अंतर्गत केस दर्ज किया था।
उधर थाना सिटी प्रमुख अमरिन्दर सिंह भंडारी ने मीडिया को बताया कि गोबिंद नगरी में नौजवान की हत्या के मामले में नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी थी और इसी दौरान सूचना मिलने पर उन्होंने मनप्रीत सिंह (उर्फ) मन्नू वासी राठोड़ांवाला मोहल्ला को ड्रीम विला पैलेस के नजदीक गिरफ्तार किया गया जबकि करनवीर सिंह पुत्र मनदीप सिंह निवासी गांव वैरोका को बाह्मणी चुंगी जलालाबाद नजदीक गिरफ्तार किया था और गिरफ्तारी से इनमें मनप्रीत से कृपाण और करनवीर के से कापा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ता परिवार को पहचान के लिए बुलाया गया था और उनकी तरफ से आरोपियों की पहचान किए जाने के बाद अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड दिया गया था आज दोबारा अदालत में पेश किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/381u8FX
No comments:
Post a Comment