
सुरेंद्र जाखड़ इफको ट्रस्ट व पंजकोसी स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा आयोजित सुरेंद्र जाखड़ मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ द्वारा किया गया। उपस्थिति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं का रुझान खेलों की ओर करने के लिए ही उनके द्वारा लगभग अनेक गांवों व शहर में भी ग्राउंड बनवाए जा रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी खेलों के साथ जुड़ी रहे और स्वस्थ रहे। प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि यह मैच डे नाइट खेला जाएगा व इस मैच को प्रत्येक शनिवार को ही खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह मैच 5 बजे शुरू कर दिया जाता है, लेकिन इसकी समाप्ति टीमों पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट सोमवार को गांव भंगरखेड़ा से शुरू किया गया है और प्रत्येक सप्ताह यह टूर्नामेंट अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट पंजावा, कल्लरखेड़ा, पंजकोसी, अबोहर, सीडफार्म, मौजगढ़, गिदड़ांवाली में खेला जाएगा। विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रवीण ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच गांव पंजावा की टीम ने दीवानखेड़ा की टीम को हराते हुए जीता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39bwQt8
No comments:
Post a Comment