फरीदकोट में बहुत सी संस्थाएं अपने स्तर पर बहुत अच्छे समाजसेवी कार्य कर रहीं हैं, लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा कर हैल्थ फार आल सोसाइटी सराहनीय कार्य कर रही है। अब तक सोसाइटी 23 के करीब मेडिकल कैंप का आयोजन कर चुकी है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।
संस्था के संस्थापक व हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर विश्वदीप गोयल खुद सिविल अस्पताल में कार्यरत हैं और अच्छे समाजसेवी भी हैं। सोसाइटी द्वारा फरीदकोट व साथ लगते अलग अलग गांवों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को सर्दीयों की वर्दी व बूट जुराबें और जर्सियां बांटने का भी प्रकल्प 2017 से शुरू किया हुआ है व अब तक हजारों बच्चों को इसका लाभ मिल चुका है।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. विश्वदीप गोयल ने बताया कि सोसाइटी को सरकार द्वारा कोई भी सहायता या ग्रांट नहीं मिला ये सभी सेवाएं फरीदकोट शहर वासियों के सहयोग से ही संपन्न की जा रही है। सोसाइटी द्वारा सरकारी बेसिक स्कूल (कमेटी घर के अंदर) को गोद लिया गया है जहां पढ़ने वाले बच्चों की हर तरह की जरूरत को पूरा करने का निर्णय लिया गया। सोसाइटी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिविल अस्पताल में पैदा होने वाली बेटियों को पहनने के लिए नए कपड़े व फल भी भेंट किए जाते हैं, ताकि लोगों में अच्छा संदेश मिले।
उन्होंने बताया कि इन सर्दियों में किसी भी जरूरतमंद को बूट व जुराबों की आवश्यकता हो तो वो सोसाइटी के साथ संपर्क कर सकते हैं। सोसाइटी द्वारा एक छोटा सा मेडिसिन बैंक भी चलाया जा रहा है जिसमें गरीब परिवार के व्यक्तियों को साधारण बीमारी की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि अब भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर सोसायटी आत्म निर्भर प्रकल्प शुरू करने जा रही है जिसके तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को रोजगार के लिए रेहड़ी तैयार करके दी जाएगी और अगर उसे और भी जरूरी सामान की आवयश्कता होगी तो वो भी मुहैया करवाया जाएगा, जिससे वे खुद आत्मनिर्भर हो अपना रोजगार चला सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/382hjeo
No comments:
Post a Comment