सहकारी चीनी मिल बोदीवाला पीथा का 5वां आम इजलास मिल के प्रशासक-कम-उप रजिस्ट्रार, सहकारी सभा बठिंडा अनिल कुमार की अध्यक्षता में करवाया गया। इजलास में मिल के हिस्सेदारों ने भाग लिया। मिल के जनरल मैनेजर गिरीश चंद्रा शुकला ने मिल की साल 2019-20 की कारगुजारी, बेलेंस शीट, लाभ-हानि, उत्पादक और व्यापारिक लेखा साल 2019 -20 बारे समूह हिस्सेदारों को बताया।
मिल के प्रशासक-कम-उप रजिस्ट्रार सहकारी सभा बठिंडा अनिल कुमार ने बताया कि मिल की बेहतरी के लिए 100 टन प्रति दिन गुड़ बनाने का प्लांट फाजिल्का मिल में स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। डाॅ. कुलदीप सिंह, एग्रोनोमिस्ट क्षेत्रीय खोज केंद्र, फरीदकोट, डा. विक्रांत, ब्रीडर और डा. नरिन्दरपाल सिंह, सहायक गन्ना विकास अधिकारी फरीदकोट ने गन्ना काश्तकारों को गन्ने की किस्मों, गन्ने की बिजाई, गन्ने की फसल की सार-संभाल, गन्ने के झाड़ और कटाई संबंधी आधुनिक तकनीकों बारे जानकारी दी।
मिल के जनरल मैनेजर द्वारा गन्ना काश्तकारों से अपील की गई कि वह गन्ना साफ-सुथरा लेकर आएं। समारोह में शुगरफैड पंजाब के नुमाइंदे के तौर पर कंवलजीत सिंह, जनरल मैनेजर सहकारी चीनी मिल मोरिंडा, मिल के श्रम भलाई अधिकारी सुशील कुमार भी इजलास में शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PDnYr
No comments:
Post a Comment