
4 दिसंबर शाम को घर के बाहर से लापता हुए गांव धर्मपुरा निवासी 17 वर्षीय 11वीं कक्षा के छात्र का शव सोमवार को गांव कल्लरखेड़ा के निकट नहर से बरामद हुआ है। मृतक युवक के पांव बंधे हुए थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका गया है।
युवक के शव को थाना बहाववाला पुलिस ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिसका बाद दोपहर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मृत के परिजनों के बयानों पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव धर्मपुरा निवासी 17 वर्षीय कोमल पुत्र महावीर के परिजनों ने बताया कि कोमल गांव के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था और 4 दिसंबर की शाम वह घर के बाहर से लापता हो गया। जिसकी वे देर रात्रि तक तालाश करते रहे, लेकिन कोमल का कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने अन्य रिश्तेदारों व परिजनों को इसके बारे में सूचित किया और शक के आधार पर नहरों के आसपास कोमल की तालाश शुरू कर दी। जब उन्होंने गांव कल्लरखेड़ा के निकट से बहती दौलतपुरा माइनर के निकट उसकी चप्पल पड़ी देखी तो उनका शक यकीन में बदल गया। जिसके बाद तालाश करने पर उन्हें गांव कल्लरखेड़ा के निकट से नहर में कोमल का शव बरामद हुआ। जिसके पांव बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
हत्यारा जानता था कोमल अच्छा तैराक है, पहले सिर पर वारकर किया जख्मी फिर नहर में फेंका
नहर के किनारे मिली कोमल की चप्पल
मृत कोमल के रिश्तेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें जब नहर के किनारे से उसकी चप्पल मिली तो उन्होंने उसकी नहर में तालाश शुरू कर दी। जिसके बाद गांव कल्लरखेड़ा के निकट से कोमल की लाश पुल के नीचे अटकी हुई मिली। जब उन्होंने शव को बाहर निकाला तो उसके सिर में किसी तेजधार हथियार से किए गए वार का निशान था और उसके पांव बंधे हुए थे। क्योंकि कोमल एक अच्छा तैराक था और नहर में तैर सकता था।
कोमल का बड़ा भाई 12वीं में पढ़ता है, पिता टेलर हैं
प्रवीण कुमार ने बताया कि कोमल 11वीं कक्षा में पढ़ता था और उसका दूसरा भाई उससे बड़ा है, जो 12वीं कक्षा में पढ़ता है। उनके पिता टेलर का काम करते हैं और साथ ही उन्होंने एक टैंपो बनाया है, जिससे किराया करके वह परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन जवान बेटे की मौत के बाद पूरे गांव धर्मपुरा में शोक की लहर है।
अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज, जांच जारी
थाना बहाववाला के सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि मृत के सिर पर गहरी चोट के निशान और नहर में शव के पांव बंधे होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसलिए उन्होंने परिजनों के बयानों पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और पूछताछ व जांच के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mPGO7k
No comments:
Post a Comment