जिले में पक्षकारों को कोरोना से बचाने अब नेशनल ई-लोक अदालत लगाई जा रही है। 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस नेशनल ई लोक अदालत में पक्षकारों को न्यायालय में आने की जरूरत नहीं होगी।
पक्षकार वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अपने राजीनामा योज्य मामले का निपटारा करेंगे। जो पक्षकार अपने राजीनामा मामले का निपटारा चाहते हैं वे अपने अधिवक्ता से संपर्क कर इसकी जानकारी लेने के साथ ही समय पर राजीनामा डाकेट प्रपत्र विचारण न्यायालय में प्रस्तुत कर अपना व अपने अधिवक्ता का मोबाइल व वाट्सएप नंबर भी दे सकते हैं। इस दौरान न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल मामले, आपराधिक प्रकरण, पारिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण का निपटारा किया जा सकेगा। नेशनल ई लोक अदालत को सफल बनाने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएल कटकवार ने सभी जजों व अधिवक्ताओं की बैठक लेकर ज्यादा से ज्यादा मामले प्रस्तुत करने कहा है। इसके लिए कांकेर जिला न्यायालय में 3 खंडपीठ, तालुका विधिक सेवा समिति भानुप्रतापपुर में 2 तथा पखांजूर में एक खंडपीठ का गठन किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Y67MZ
No comments:
Post a Comment