
वेस्ट हलके में 120 फुटी रोड से लेकर आसपास के इलाके में जलजमाव की समस्या खत्म करने को लेकर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे स्टॉर्म वाटर सीवेरज प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का काम रविवार को शुरू हुआ। 20.99 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का लक्की पैलेस के सामने पाइप लाइन डालने के काम की शुरुआत एमएलए सुशील रिंकू ने अपनी मौजूदगी में श्री राम भवन सोसायटी के प्रधान अशोक चड्ढा (रिटा. पीसीएस) के हाथों करवाई। एमएलए रिंकू ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से हरेक साल मानसून में 120 फुटी रोड पर दशकों पुरानी जलजमाव की समस्या खत्म होगी। जबकि बस्ती शेख, बस्ती दानिशमंदा, बस्ती मिट्ठू, बस्ती
नौ, बस्ती गुजां इलाके का बरसाती पानी बाबू जगजीवन राम चौक में बनने वाले बड़े अंडरग्राउंड टैंक में इकट्ठा होगा। जहां से आगे पंप के द्वारा 3 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन से काला संघा ड्रेन में फेंका जाएगा। उम्मीद है जुलाई, 2021 तक काम पूरा हो जाएगा। इस मौके निगम के एसई सतिंदर कुमार, एक्सईएन रविंदर सिंह, जेई हरिंदर सिंह, श्री राम भवन कमेटी के उपप्रधान लक्की मल्होत्रा, ब्रह्म स्वरूप, योगेश मल्होत्रा, गौशाला कमेटी के चमनलाल सभ्रवाल, मंगा राम सरंगल, गुलशन संरगल, प्रीतम सिंह लाहोरिया, बिट्टू ग्रोवर, अर्जुन लाहोरिया, ओम प्रकाश भगत, तरसेम थापा और लुभाया राम मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37YgGRr
No comments:
Post a Comment