
बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के यादव क्रिकेट क्लब शिवनगर द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच वाईसीसी शिवनगर बनाम एनसीसी 22अारडी कटैया के बीच बुधवार को खेला गया। एनसीसी 22अारडी कटैया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कटैया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 267 रन बनाकर 133 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। वहीं शिवनगर की टीम ने सभी विकेट खोकर 16 ओवर में 134 रन बनाया। एम्पायर के रूप में ब्रजेश कुमार, अभिनंदन यादव और आशीष यादव और कमेंडेटर के रूप में नितेश कुमार यादव एवं दिनेश कुमार दिनकर को देखा गया।
मुन्ना काे मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
वहीं अनिल खेड़वार ने विजेता टीम को 4100 रुपए, कप व मैडल एवं पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र दास ने उप विजेता टीम को 2100 रुपए, कप व मैडल के साथ सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच मुन्ना अाैर मैन ऑफ द सीरीज राजबाबू को दिया गया। पहले पारी में एनसीसी 22 आरडी कटैया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए रोहित 8 बॉल में 14 रन, तवस्सुल 1 बॉल में 0 रन, महज़द 10 बॉल में 19 रन, मुन्ना 42 गेंद में 9 छके और 4 चौके लगाकर 86 रन, फरहान 23 बॉल में 39 रन, राहुल 10 गेंद में 20 रन, टुनटुन 17 गेंद में 32 रन, इकबाल 10 गेंद में 6 छके लगाकर 39 रन बनाते हुए 6 विकेट खोकर 267 रन का स्कोर खड़ा किया।
गेंदबाजी में राजाबाबू ने 4 ओवर में 73 रन ही दिया
जिसका पीछा करने उतरी वाई सीसी शिवनगर की टीम अजय ने 2 बॉल में 6 रन, राजा बाबू 3 बॉल में 0 रन, रामप्रसाद 8 बॉल में 7 रन, कुणाल 10 बॉल में 13 रन, राजेश 8 बॉल में 11 रन, सुनील 23 बॉल में 3 छके और 3 चौके लगाकर 30 रन, संतोष 10 बॉल में 20 रन, कप्तान अनिल 16 गेंद में 20 रन, नितेश 10 बॉल में 8 रन, पप्पू 4 बॉल में 7 रन, क्रिस 1 बॉल में 1 रन, आशीष 1 बॉल में 0 रन बनाकर 16 ओवर में ऑल आउट होकर 134 रन बनाकर मैच हार गया। गेंदबाजी में राजाबाबू 4 ओवर में 73 रन देकर 1 विकेट लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37490hw
No comments:
Post a Comment