गोबिंद स्पोर्ट्स एकेडमी, कुक्कड़ पिंड की तरफ से गांव वासी और एनआरआइज के सहयोग से जारी बड़िंग हॉकी लीग में रविवार को सेमिफाइनल मैच करवाए गए, जिसमें अंडर-14 में बडिंग व तेहंग गांव की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया, जबकि अंडर-17 में कुक्कड़ पिंड और मिट्ठापुर ने फाइनल में जगह बनाई।
अंडर-14 में थर्ड पोजीशन के लिए दोआबा स्कूल ने प्रकाशवती स्कूल को 6-2 और अंडर-17 में सीचेवाल ने बडिंग गांव को 6-2 से हराया। इस मौके पर विशेष रूप से एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया, अमरीक सिंह बाहिया, तेजिंदर सिंह औजला ने शिरकत की। इससे पहले अंडर-14 में बडिंग ने दोआबा स्कूल को 5-3 और तेहंग ने प्रकाशवती स्कूल को 6-3 से हराया। अंडर-17 में कुक्कड़ पिंड ने सीचेवाल को 5-3 और मिट्ठापुर ने
बडिंग को 6-3 से हराया। इस मौके पर परमजीत सिंह, चमन लाल, विजय कुमार, राज कुमार, उमेश शर्मा, रेशम सिंह, जरनैल सिंह, सर्बजीत सिंह, मुनी पंडित, फूल चंद, बलवंत राय, जसप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, मेजर सिंह, जसकरन सिंह, गगनजीत, कशमीर सिंह, सूबेदार निरंजण सिंह और अमरीक अहीर मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RSwcA
No comments:
Post a Comment