जैसे-जैसे सर्दी बढ़ने लगी उससे धुंध भी बढ़ गई है जिससे चोरों ने अपनी गतिविधियां भी बढ़ा दी है। हालांकि सरकार की तरफ से लागू किए गए रात के कर्फ्यू के कारण रात को पुलिस की मुस्तैदी है पर बावजूद इसके चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ाेतरी हो रही है। कस्बों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
गोदाम की दीवार में सेंध लगाकर 154 पेटी शराब चाेरी
थाना जीरा सदर के अधीन गांव फैरोके में रात को चोर शराब के गोदाम की दीवार में सेंध लगाकर 154 पेटी शराब चुरा कर ले गए जिसकी कीमत 10 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है।
विक्रम गुप्ता पुत्र बरिंदर गुप्ता निवासी जगराओं जो कि मालवा लीकर्स एलवन जीरा का इंजार्ज है ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उनका शराब का गोदाम जो गांव फैरोके में है। वहां से बीती मध्यरात्री को चोरों ने गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर से 154 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब चोरी करके ले गए।
जिक्रयोग्य है कि इसी गोदाम से 15 दिन पहले भी छत तोड़कर 70 पेटी शराब चोरी होने का केस दर्ज हुआ था, जिसे अब तक पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है। इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सुखचैन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 457,380 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुहरसहाए में समर्सिबल मोटरों की दुकान में चोरी
कस्बा गुरु हरसहाए में रात को समर्सिबल मोटरों की दुकान की छत तोड़कर अंदर से नकदी, समर्सिबल मोटरें और अन्य सामान चुराकर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में दुकान के मालिक सतपाल पुत्र दौलत राम निवासी गांव दिला राम ने बताया कि उसकी नई पुरानी समर्सिबल मोटरों की दुकान जो रेलवे पुल के नीचे है से रात को चोरों ने दुकान की छत तोड़कर अंदर से 73 हजार की नकदी, दो बंडल करीब एक हजार मीटर मोटरों की तार, 6 समर्सिबल मोटरें, 35 किलो तांबे की पुरानी तार, तीन बंडल समर्सिबल मोटरों की नई तार आदि चोरी करके ले गए।
इस मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 457,380 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। रात के कर्फ्यू के पुलिस गश्त कर रही है फिर भी चोरियां नहीं रुक रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMNpNw
No comments:
Post a Comment