थाना खुईखेड़ा पुलिस ने मारपीट करने वाले दो पक्षों के 15 आरोपियों पर क्रॉस मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि उनको मेघ राज वासी गांव बेंगावाली ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह अपने भाई मेघ राज की किरयाने की दुकान पर खड़ा था तो विक्रम, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, सुलोचना रानी, भरत कुमार, कृष्ण लाल, विनोद कुमार, कृष्णा रानी, संतो देवी वासी गांव बेंगावाली और एक अज्ञात व्यक्ति ने पुराने विवाद के चलते उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
शोर सुनकर जब उसके पारिवारिक सदस्य छुड़वाने के आगे गए तो उक्त आरोपियों ने उनको भी घायल कर दिया। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर धारा 341, 323, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दूसरे पक्ष की सुलोचना वासी बेंगावाली ने बयान दर्ज करवाए थे कि मेघ राज, कालू राम, जगदीश कुमार, राम प्रताप, कृष्ण वासी बेंगावाली और 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दूसरे पक्ष पर भी धारा 323, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Q59Tr
No comments:
Post a Comment