जिला फाजिल्का में रविवार को कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस आए हैं और जिले में अब तक 3754 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में 10 लोगों ने करोना को मात दी है। जिले में अब भी एक्टिव मामलों की संख्या 129 है। जिले में मौतों की संख्या 67 हो गई है। जिले में अब तक 3558 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने बताया कि कोरोना का कहर कम जरूर हुआ है मगर खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानियां रखने की अभी भी जरूरत है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर उन के पारिवारिक मेंबर या जान पहचान में किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम बुखार आदि के लक्षण दिखाई दें तो टेस्ट लाजिमी करवाया जाए। उन्होंने अपील करते कहा कि लोग मास्क जरूर पहने, बार-बार हाथ धोएं और सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m9rv8s
No comments:
Post a Comment