
नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा सरगर्मियां तेज कर दी गई है। इसी संबंध में विधायक अरुण नारंग द्वारा वार्ड नंबर 16 व 18 में पार्षद उम्मीदवारों के चयन संबंधी बैठक भाजपा दक्षिण मंडल युवा मोर्चा के पूर्व प्रधान विशाल निराणियां के निवास पर की गई।
बैठक में वार्ड नं. 16 से महेंद्र कुमार व वार्ड नं 18 से पवन कुमार को पार्षद उम्मीदवार के रूप में उतारने के लिए मोहल्ला वासियों से सुझाव लिए गए। विधायक नारंग ने कहा कि भाजपा की ओर से साफ-सुथरी छवि वाले व कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस चुनावी मैदान में उतारा जाएगा और सभी 50 वार्डों में भाजपा अपनी जीत का परचम फहराते हुए निगम में अपना बोर्ड बनाएगी ताकि शहर में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि शहर में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं वो केंद्र सरकार की अमृत योजना की देन है, जबकि पंजाब सरकार का इससे कोई लेनदेन नहीं है। कांग्रेसी नेता तो केवल झूठा श्रेय लेकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत ही शहर की तस्वीर बदलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KHdr8W
No comments:
Post a Comment