
राम वन गमन पथ के तहत जिले में 16 दिसंबर को सुबह बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने रैली के लिए बाइकर्स का पंजीयन कराने तथा रैली गुजरने वाली मार्ग के गांवों में स्वागत द्वार, बैनर, पोस्टर इत्यादि लगाने कहा। इसके साथ प्रचार-प्रसार के लिए गांवों में मुनादी कराने कहा गया है।
राम वन गमन पथ के तहत पर्यटन रथ सुकमा से रवाना होकर विभिन्न जिला होते हुए कांकेर जिला पहुंचेगी। यहां से धमतरी जिला के लिए प्रस्थान करेगी। इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद सीईओ कांकेर डॉ. कल्पना ध्रुव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यूके मेश्राम थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gCAyOc
No comments:
Post a Comment