घनी धुंध के कारण अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर के बाद एक के बाद एक 16 वाहन टकरा गए। हादसे में 6 लोग जख्मी हो गए। जख्मियों को सिविल अस्पताल बटाला और अमृतसर रेफर कर दिया गया है। हादसा शुक्रवार सुबह 8:15 बजे अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर गांव शेखुपुरा के नजदीक हुआ। हाईवे पैट्रोलिंग के एएसआई रणजोध सिंह ने एंबुलेंस व चौकी शेखुपुरा की पुलिस को सूचित किया
और हाईवे से वाहनों को साइड हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की। हादसे के कारण हाइवे के अप-डाउन दोनों सड़कों पर 2 किलोमीटर तक जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक ने धुंध में कुछ दिखाई न देने पर ट्रक की स्पीड कम की थी, जैसी की स्पीड कम हुई पीछे से कार ने टक्कर मार दी।
दोनों लेन पर 2 किमी. लगा जाम, ट्रैफिक सुचारू करने को 3 घंटे लगे, विजिबिलिटी 100 मीटर से कम थी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:15 पर धुंध की वजह से एक ट्रक चालक ने हाईवे पर अचानक ट्रक की स्पीड कम कर दी, इस कारण पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे के दौरान जब पीछे से आ रही 4-5 कारें मुड़नें लगी, तो पीछे से आ रहे ट्रकों, रेत से भरे टिप्परों, बस और कारों की एक के बाद एक टक्कर हो गई। हादसे में करीब 6 लोग जख्मी हैं, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। तभी नजदीक हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे एएसआई रणजोध सिंह ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया और ट्रैफिक डायवर्ट किया। हादसे में जख्मी होने वाले कुछ लोगों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल बटाला और अमृतसर रेफर
कर दिया गया। बाद में सिविल अस्पताल बटाला से भी जख्मियों को अमृतसर ही ले जाया गया। हादसे के कारण लगे जाम को हटाने में करीब 3 घंटे का समय लग गया। ट्रैफिक समस्या न हो, उसके लिए विपरीत रोड से वाहनों को निकालने का प्रबंध किया गया। जाम के कारण वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 2 क्रेनों से हादसाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया। चौकी शेखुपुरा के इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि हादसे में 16 से अधिक वाहन टकराए हैं, इनमें करीब 5-6 लोग जख्मी हुए हैं। जानकारी के अनुसार विजिबिलिटी 100 मीटर से कम थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mNuio3
No comments:
Post a Comment