फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर एक लड़का होटल में कार्यरत वेटर से चैट करता रहा और नया फोन भेजने के लिए 18 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए, किंतु जब न ताे नया मोबाइल मिला अाैर न ही पैसे वापस हुए तो वेटर ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट व पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि अभिषेक वर्मा नाम का युवक लड़की की फेक आईडी बनाकर राम लखन नामक युवक से चैट करता था तथा उसी ने नया फोन देने की बात कर 18 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए, जिससे दुखी होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
मृतक के पिता रामपाल ने बताया कि उनको सुबह करीब 11.30 बजे अबोहर रोड स्थित एक होटल से फोन आया कि वह वहां पहुंचे। जब वह होटल पहुंचा तो उनको पता चला कि उसके बेटे ने खुदकुशी कर ली है। वहीं, होटल के मैनेजर ने बताया कि राम लखन होटल पर 5 सालों से बतौर वेटर काम कर रहा था। वीरवार सुबह 11.30 बजे उन्होंने खिड़की से अंदर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था, जिस पर पुलिस को
सूचित किया। वहीं, थाना सदर के एसएचओ बचन सिंह ने बताया कि मृतक ने अभिषेक नामक व्यक्ति से मोबाइल लेने के लिए साढ़े 18 हजार रुपए गूगल पे किए थे। उक्त युवक ने उसके पैसे हड़प लिए, जिससे परेशान हाेकर उसने खुदकुशी कर ली। एसएचओ ने बताया कि सुसाइड नोट व मृतक के पिता के बयानों पर अभिषेक वर्मा नामक आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JNhujz
No comments:
Post a Comment