मॉडल थाना कुरूद परिसर से 1 लाख रुपए चुराने करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रायगढ़, जांजगीर-चांपा और जशपुर इलाके के नट गिरोह के है। गिरफ्तार आरोपी ने कुरूद थाना परिसर के अलावा सिविल अस्पताल में उठाईगिरी की वारदात करना स्वीकार किया है। घटना में शामिल दूसरा आरोपी उत्तरप्रदेश के कानपुर भाग गया। पुलिस मोबाइल लोकेशन पता कर रही है। सिंधौरीकला निवासी भुनेश्वर पटेल अपने बेटे के साथ 24 नवंबर को कुरूद आए थे।
बैंक से पैसे निकालकर कुरूद थाने में शादी की सूचना देने गए। इस बीच बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख रुपए चोरी कर अज्ञात व्यक्ति भाग गया। वारदात थाना परिसर में लगे कैमरे में दिखा। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर आरोपियों के आने-जाने के रूट को देखा। रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए पुलिस अफसर रायगढ़, जांजगीर-चांपा व जशपुर तक चले गए। तीनों जिले के पुलिस अफसरों से संपर्क किया तो पता चला कि क्षेत्र में नट गिरोह है।
इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस
कुरूद पुलिस ने कैमरे के फुटेज के आधार पर दोबारा जांच शुरू की। उन्हें पता चला कि कुरूद में चोरी करने वाला आरोपी रायगढ़ जिले में सक्रिय है। अज्ञात आरोपी की पहचान पटनापारा कंडरजा निवासी मिथुन सिंह नट (32) और जशपुर के पत्थलगांव दीवानपुर निवासी अमर उर्फ पप्पू नट (32) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू किया। क्षेत्र में मुखबिर लगाए। सिविल ड्रेस में घेराबंदी कर मिथुन सिंह नट को घर से हिरासत में लिया, जबकि अमर उर्फ पप्पू नट उत्तरप्रदेश के कानपुर भाग गया।
आरोपी से नकद 55 हजार रुपए जब्त: डीएसपी सारिका वैद्य ने बताया कि आरोपी मिथुन सिंह नट के पास से बाइक सीजी 13 यूजे 9418, एक मोबाइल व नकद 55 हजार जब्त हुए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि बीते 1 सितंबर को फरार अमर के साथ कुरूद के सिविल अस्पताल में 1 लाख की उठाईगिरी की थी।
ढाई लाख की उठाईगिरी में इसी गिरोह पर संदेह: पुलिस को संदेह है कि शहर में कोलकाता के दो कपड़ा व्यापारियों से हुई ढाई लाख की उठाईगिरी भी नट गिरोह ने की है। हालांकि पुलिस मध्यप्रदेश के इरानी गैंग पर भी संदेह जता रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JDRho5
No comments:
Post a Comment