थाना खुईखेड़ा पुलिस 2 व्यक्तियों से बाइक छीनने वाले 20 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि उनको परमजीत सिंह वासी तूतां वाला ने बयान दर्ज करवाए थे कि एक माह पूर्व महिंदर सिंह, छिंदरपाल सिंह उर्फ छिंदी, गुरनाम सिंह उर्फ गामी, रंगपाल सिंह उर्फ रंगू, मंगत सिंह उर्फ मंगी, कश्मीरा बाई, रंगपाल सिंह उर्फ रंगू वासी तूतां वाला, कक्कन सिंह वासी मुरादवाला हाल तूतांवाला, बलकार सिंह वासी मुरादवाला उसका बाइक छीनकर ले गए थे जिसका गणमान्य व्यक्तियों ने राजीनामा करवा दिया था किंतु 8 दिसंबर को एक बार फिर उक्त आरोपियों ने उसका मोटरसाइकिल छीन लिया और उसे जान से मारने की धमकियां दी।
पुलिस ने उक्त आरोपियों पर धारा 379बी, 341, 147, 148, 149, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जांच अधिकारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि उनको छिंदरपाल सिंह उर्फ छिंदी वाला तूतांवाला ने बयान दर्ज करवाए थे कि एक माह पूर्व परमजीत सिंह उर्फ पंमा, निम्मा सिंह वासी तूतांवाला, पाला सिंह, सुखा सिंह वासी राजस्थान, छिंदा, राजू वासी हिंदूमल कोट, बब्बू, संदीप सिंह सीपी, गुरलाल सिंह, तोती व कुलवंत सिंह उर्फ कंती वासी तूतवाला उसका बाइक छीनकर ले गए थे जिसका गणमान्य व्यक्तियों ने राजीनामा करवा दिया था किंतु 8 दिसंबर को उक्त आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसका बाइक छीन लिया तथा जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर धारा 379बी, 341, 147, 148, 149,427, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K6LyqI
No comments:
Post a Comment