शुक्रवार को जिले से संबंधित 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 150 है, जबकि अब तक कुल 7853 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। फिलहाल 2038 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। सिविल सर्जन डॉ. वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,59,640 संदिग्धों की सैंपलिंग की जा चुकी है, इनमें से 2,50,778 निगेटिव रहे हैं। आरटीपीसीआर में 4067, ट्रूनेट पर
93, एंटीजन टैस्ट में 2664 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 1029 पॉजिटिव मरीजों की सैंपलिंग अन्य जिलों में हुई है। कोरोना वायरस से पीड़ित 7457 मरीज बीमारी पर फतेह हासिल कर चुके हैं। इनमें से 7383 पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जबकि 74 मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद घरों में एकांतवास किया गया है। जिले में एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 150 है, जबकि अब तक 246 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन कर फतेह हासिल की जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Pb3Xa
No comments:
Post a Comment