अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का सांझा कार्रवाई अभियान जारी है। गांव चांदी वाला में सतलुज दरिया सरकंडों से 23 हजार लीटर लाहन व अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी और आबकारी विभाग सहित खूह मोहर सिंह वाला के पास गश्त कर रहे थे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली गांव चांदी वाला की टिब्बी में कि सतलुज नदी के किनारे सरकंडों में किसी अज्ञात की तरफ से शराब बनाने के लिए गड्ढा खोदकर भारी मात्रा में तिरपालों में लाहन इकट्ठा की हुई थी।
40 ली. लाहन के साथ आरोपी को किया काबू
पुलिस की तरफ से जब उसे निकाला गया तो वहां से 23 हजार लीटर लाहन व तिरपलों सहित शराब बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। उधर थाना घल्लखुर्द के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बलवीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी गांव चंदड़ को 40 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में एएस आई हरजिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर 35 लीटर लाहन बरामद की पर आरोपी काका सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी गांव कैलाश मौके से फरार हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g8vdh9
No comments:
Post a Comment