
11 माह पहले व्यक्ति ने उधार दिए ढ़ाई लाख रुपए वापस मांगे तो आरोपी उसके साथ रंजिश रखने लगे। व्यक्ति ने आरोपी के दोस्तों को इसका उलाहना दिया तो तांव में आए तीन भाइयों ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर ममदोट से फिरोजपुर आ रहे कार सवार व्यक्ति को कार से नीचे उतारकर उसे मार देने की नीयत से फायर किए।
व्यक्ति के तीन गोलियां लगने के बाद व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसे पास में रह रहे उसके परिचित ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए डाॅक्टरों ने डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं शहर थाना पुलिस की ओर से पीड़ित के होश में आने के बाद उसके बयानों के अाधार पर तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उनके एक अज्ञात साथी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
38 वर्षीय पीड़ित नवदीप शर्मा पुत्र बृषभान शर्मा निवासी कांशी नगरी फिरोजपुर शहर ने बताया कि उसकी ममदोट में राॅयल मोटरसाइकिल की एजेंसी है व गांव लूंबड़ में जमीन है। वही तीन भाई हैं। बीते सोमवार को वह शाम करीब 7 बजे वह और उसका दोस्त गुरविंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नजदीक पीर दरगाह शहंशाह भारत नगर शहर अपनी टोयोटा कार में अपने ममदोट एजेंसी से वापस घर की ओर जा रहे थे तो आरोपियों ने गाड़ी रोकर हमला कर दिया।
11 माह पहले दिए थे रुपए, मांगने पर कर रहे थे टाल-मटोल
हालत गंभीर लुधियारा रेफर
इसके बाद रिंकू उप्पल टेंट हाउस बस्ती भटि्टयां वाली ने मौके पर जाकर उसे कार में बैठाकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए डीएमसी लुधियाना में रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। करीब 11 महीने पहले गुरिंद्रपाल सिंह को करीब ढ़ाई लाख रुपए उधार दिए थे। बीते दिनों वापस मांगे तो रंजिश रखने लगे।
आरोपी गुरिंद्रपाल ने चलाई गोलियां
नवदीप ने बताया कि वह अपने दोस्त गुरविंद्र को कार में से उसके घर के पास उतारकर अपने घर को जा रहा था तो जब वह फाटक से पहले गली ताज पैलेस वाली में पहुंचा तो पीछे से अचानक गुरिंद्रपाल सिंह उर्फ बाज सिंह पुत्र बाऊ राम निवासी गली ताज पैलेस से दूसरी गली बस्ती भटि्टयां वाली स्कूटर पर सवार होकर आया व उसने अपना स्कूटर उसकी कार के आगे लगा दिया। इसी दौरान गली में से उसका भाई विवेक कुमार उर्फ सोनू, विक्रमजीत सिंह उर्फ गब्बर पुत्र बाऊ राम व एक अज्ञात व्यक्ति जिसे वह सामने आने पर पहचान सकता है वह दौड़कर उसकी ओर आ गए।
विक्रमजीत सिंह उर्फ गब्बर ने उसे कॉलर से पकड़ कर बाहर खींच लिया व गुरिंद्रपाल सिंह उर्फ बाज ने अपनी .32 बोर रिवाल्वर निकालकर उसे मार देने की नीयत से उस पर फायर किया जोकि उसकी दाईं जांघ पर लगा। गोली लगने के बाद वह वहां से जान बचाने के लिए भागने लगा तो गब्बर व विवेक उर्फ सोनूं ने उसकी दोनों ओर से बाजूओं से पकड़ लिया व फिर गुरिंद्रपाल सिंह ने अपनी दस्ती रिवाल्वर से उसकी पीठ पर दो फायर किए जोकि उसकी दांई ओर कंधे के नीचे लगे जिसपर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34JfCQK
No comments:
Post a Comment