नगर कौंसिल फाजिल्का के प्रबंधक केशव गोयल के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुरू की गई प्लास्टिक फ्री फाजिल्का मुहिम के अंतर्गत शहर में पॉलिथीन के लिफाफे बेचने वालों पर छापेमारी कर 250 किलो प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किए और 13 लोगों के चालान मौके पर किए गए।
इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल फाजिल्का रजनीश कुमार ने बताया कि शहर में पॉलिथीन बेचने /इस्तेमाल करने वाली और सोलिड वेस्ट रूल्स 2016 की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा, सीएफ गुरविन्द्र सिंह, संजय सारवन, टारजन टांक, दीपक कुमार, नानक चंद उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n6L0j7
No comments:
Post a Comment