
पिछले वर्ष दंतेवाड़ा जिले में वन धन समिति व समूहों के माध्यम से 11 हजार 8 सौ 55 क्विंटल इमली खरीदी की गई थी। इस बार इस लक्ष्य को बढ़ाने 269 समूहों को ऑनलाइन ट्रेंनिग दी जा रही है। जिले में नकुलनार, मोखपाल, बारसूर, गीदम, कटेकल्याण, बड़ेतुमनार, दंतेवाड़ा में 50-50 लोगों को वन विभाग द्वारा ट्रेंनिग दी जा रही है।
समूहों को सप्लाई चैन की ट्रेनिंग में यह बताया जा रहा है कि वनोपज की खरीदी कैसे करें, खरीदे गए वनोपज को सप्लाई चैन के माध्यम से मंडी और बड़े बाजारों तक कैसे पहुंचाएं। नकुलनार ऑनलाइन ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद रेंजर अशोक सोनवानी, प्रबंधक देवी यादव ने बताया इस बार पिछले साल से अधिक तादात में समूहों और वन धन समितियों के माध्यम से वनोपज की खरीदी की जाएगी। समूहों को पहले से तैयार कर रहें हैं। समूहों को 16 और 17 दिसंबर को दो दिन ट्रेनिंग दी गई है। रेंजर ने बताया वनोपज के काम में जुड़ने से स्थानीय गांव के समूह मजबूत होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h20faT
No comments:
Post a Comment