
बस्ती बावा खेल एरिया में कपूरथला रोड पर मंगलवार बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उस समय सनसनी फेल गई जब दो बाइक पर आए 4 युवकों ने कार रोककर चड्ढा ग्रुप के रेड पार्टी के इंचार्ज किशन चौधरी पर हमला कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। हमलावर जाते-जाते कार के डैश बोर्ड पर रखे 27 हजार रुपए भी उठा कर ले गए हैं। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने पर्चा दर्ज कर जांच शुरू की है। एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि आरोपी ट्रेस किए जा सकें।
जालंधर कुंज के रहने वाले किशन चौधरी ने बताया कि वह चड्ढा ग्रुप की रेड पार्टी का इंचार्ज है। बाद दोपहर वह उगाही कर अपनी कार में जालंधर कुंज जा रहा था। बस्ती बावा खेल एरिया में कपूरथला रोड पर दो बाइक पर 4 युवक आए। उनकी कार के आगे बाइक खड़ी कर दी। इस कारण वह रुक गए। वह अभी कार से उतर कर कुछ समझ पाते कि उन पर हमला कर दिया गया। सिर में कोई चीज मारी गई, जिससे उनका सिर फट गया। चौधरी ने कहा कि कार में रखे 27 हजार रुपए हमलावर उठा कर ले गए। चौधरी ने कहा कि वह हमलावरों को नहीं जानते हैं, मगर शक है कि शराब का गैरकानूनी धंधा करने वाले लोगों से उनके तार जुड़े हो सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37lHWsS
No comments:
Post a Comment