
ग्राम खैरखेड़ा के गोठान में संचालित गोटूल स्पोर्ट्स एकेडमी एक नया कीर्तिमान रचते हुए जिला मुख्यालय पर आयोजित दो दिवसीय राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 7 गोल्ड मेडल, 15 सिल्वर मेडल, 6 ब्रांच मेडल हासिल कर नेशनल चैंपियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित करने में सफल रहा। मुख्य प्रशिक्षक बंशी लाल नेताम ने बताया बस्तर अंचल की प्रतिभाओं को यदि सही तरीके से तराशा जाए तो वे एशियाड व ओलंपिक खेलों में भी देश के लिए मेडल हासिल कर सकते हैं। सोमवार को एसपी एमआर अाहिरे ग्राम खैरखेड़ा चारामा पहुंचकर मेडलिस्ट युवक-युवतियों से मिले। उन्होंने बच्चों के लिए स्पोर्ट्स किट्स देने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसपी के हाथों बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया।
600 मीटर दौड़ बालिका अंडर- 14 में प्रथम लिकेश्वरी तारम, लंबी कूद अंडर 20 बालक में प्रथम रघुवीर मंडावी, लंबी कूद बालक सीनियर वर्ग में प्रथम भूपेश दर्रो, 100 मीटर दौड़ बालिका अंडर 20 मे प्रथम योगिता मरकाम, ऊंची कूद बालिका अंडर 20 में प्रथम दामिनी दर्रो, लंबी कूद बालिका अंडर 20 में प्रथम सरस्वती दर्रो, द्वितीय योगिता मरकाम, लंबी कूद सीनियर में प्रथम रेणुका तेता, गोलाफेंक बालक अंडर 20 में द्वितीय भूपेश दर्रो, 5000 मीटर अंडर 20 में द्वितीय वेद प्रकाश जुर्री, 400 मीटर बालिका अंडर 14 में द्वितीय डोमेश्वरी कुंजाम, 400 मीटर बालिका अंडर 20 द्वितीय संजीला चक्रधारी, तृतीय पूजा भास्कर, 400 मीटर बालक अंडर 20 में द्वितीय रघुवीर मंडावी, 800 मीटर बालिका अंडर. 20 तृतीय सरस्वती दर्रो, 5000 मीटर बालिका अंडर 20 द्वितीय पूनम नेताम, 100 मीटर बालिका में सीनियर वर्ग में अनिशा दर्रो दितीय, 200 मीटर बालिका सीनियर में द्वितीय रेणुका तेता, तृतीय रविना नेताम, 400 मीटर बालिका सीनियर में द्वितीय अनिशा दर्रो, 800 मीटर बालिका सीनियर में द्वितीय दशमत वट्टी्, तृतीय अंजता कुजांम, गोलाफेंक बालिका सीनियर में तृतीय दशमत वट्टी, 5000 मीटर बालिका सीनियर में द्वितीय मिलापा कुरेटी, 5000 पैदल चाल बालिका सीनियर में द्वितीय चांदनी जुर्री, 600 मीटर दौड़ बालक अंडर 14 द्वितीय परमेश्वर जुर्री , तृतीय हर्ष टेकाम, लंबी कूद बालक अंडर 14 में तृतीय परमेश्वर जुर्री रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nJc1te
No comments:
Post a Comment