
जिले में चलित थाना और सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से आमजन के बीच पुलिस की छवि बेहतर करने और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में एक मामला थाना विश्रामपुरी क्षेत्र में सामने आया है, जहां टीआई रविशंकर ध्रुव ने मानवीयता का परिचय देते हुए विश्रामपुरी क्षेत्र के ग्राम कोंदकेरा और छोटेमालगांव निवासी दो मजदूर युवकों को गोवा के पणजी जिले से वापस लाने में मदद किया।
11 दिसंबर को ग्राम छोटेमालगांव निवासी भुवन लाल नेताम विश्रामपुरी थाना आकर प्रभारी रविशंकर ध्रुव से मिला और बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र और ग्राम कौंदकेरा निवासी उसका दोस्त अशोक यादव कुछ समय पूर्व काम करने गोवा गए थे पर अब काम न होने की वजह से दोनों मुसीबत में हैं। पैसे न होने की वजह से वापस आने में सक्षम नही है। भुवनलाल नेताम ने थाना प्रभारी से मदद की गुजारिश की, जिस पर विश्रामपुरी थाना प्रभारी ने तत्काल उन युवकों से सम्पर्क कर उनके नजदीकी पुलिस थाने मापोसा से सम्पर्क कर उनके वापसी के लिए तुरंत अपने निजी संसाधन से आर्थिक मदद कर दोनों युवकों के सकुशल वापसी की व्यवस्था की। 16 दिसंबर को दोनों युवक अपने परिजनों के साथ थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव से मिलकर धन्यवाद दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K56DSX
No comments:
Post a Comment