किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी ने जिले के 169 प्रोजेक्ट पास किए हैं। डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में यह केस के पास किए गए। इन की कुल लागत 33.19 करोड़ रुपए है। इसमें से फाजिल्का ब्लाॅक के 114 प्रोजेक्ट और जलालाबाद के 55 प्रोजेक्ट हैं, जिनकी कुल लागत क्रमश: 22.03 करोड़ और 11.16 करोड़ है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए अंडरग्राउंड पाइपें डाली जाएंगी। कुल लागत का 90 प्रतिशत सरकार सब्सिडी द्वारा देंगे। इससे 7300 हेक्टेयर क्षेत्रफल को बेहतर सिंचाई सहूलियतें मिलेंगी और 2892 किसानों को लाभ देंगे। इसके अलावा ड्रिप सिंचाई प्रणाली संबंधी भी 28 केस स्वीकृत किए गए। इनमें से किन्नू के बागों के 25 केस हैं, जिनका क्षेत्रफल 214 हेक्टेयर है, जिनको सरकार द्वारा 53.92 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
इस तरह अमरूद के बागों में ड्रिप सिंचाई के एक प्रोजेक्ट के लिए 2.65 लाख की मदद स्वीकृत की गई। इसका क्षेत्रफल 8 हेक्टेयर है। इसी तरह मक्की में ड्रिप सिंचाई प्रणाली के 2 केस स्वीकृत किए गए हैं, जिस पर 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप व्यवस्था लगाने के लिए 3 लाख की मदद स्वीकृत की गई। बाग में ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाने पर 45 प्रतिशत और मक्की में ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाने पर 80 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा
दी जा रही है। भू रक्षा विभाग के एसडीओ हरमनजीत सिंह ने बताया कि खेतों में अंडरग्राउंड पाइप डालने या बागों में ड्रिप सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी लेने के लिए किसान विभाग काे अपना आवेदन दे सकते हैं। इस मौके भूमि टेस्टिंग अधिकारी डा. भुपिंदर कुमार भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qrSZcU
No comments:
Post a Comment