एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को करीब तीन साल पहले एक साथ तीन बच्चे जन्म लिए तो उसने एक को अपने पड़ोसी को पालन पोषण के लिए दे दिया।
दो बच्चों को महिला स्वास्थ्यकर्मी ने खुद पालन पोषण की। लेकिन अब करीब तीन साल बाद उसे पड़ोसी को दिए अपने बच्चे के प्रति ऐसा प्यार उमड़ा की उसे वापस मांगने लगी। इससे पड़ोसी व जन्म देने वाली मां के बीच बच्चे पर अधिकार को लेकर विवाद हो गया। बुधवार को यह मामला तब सामने आया जब बच्चे पर अधिकार को लेकर दोनों पक्ष बच्चे को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा। मामला शहर के एक इलाके का है। सबसे खास बात यह है कि दोनों एक साथ स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं और पड़ोस में ही रहते हैं। जन्म देने वाली मां यह कहकर बच्चे को वापस मांग रही थी कि पहले मैने जो किया वह अलग है लेकिन अब अपने बच्चे के बिना वह नहीं रह सकती। जन्म देने से बच्चे पर वह अपना अधिकार मान रही थी तो करीब तीन साल से पालन पोषण करने वाला पड़ोसी उस पर अपना अधिकार मान रहा था। पुलिस भी इसको लेकर उलझन में पड़ गई। आखिरकार कानून जन्म देने वाली मां का अधिकार होने की बात सामने आने पर पुलिस ने पड़ोसी को समझाइश दी तो वह बच्चे को वापस उसकी मां को देने तैयार हो गया।
वापस नहीं जाना चाह रहा था बालक
बालक पालन पोषण करने वाले को मां व पिता के रूप में जानता था। असली मां भी पड़ोस में रहती थी लेकिन उसे वह बुआ कहकर संबोधित करता था। मामले का निपटारा के बाद जब बालक को उसे अपनी मां के पास जाने कहा गया तो वह मायूस हो गया। वह जन्म देने वाली मां के पास जाने तैयार नहीं था। इससे थाने में अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पालन पोषण करने वाले मां व पिता भी काफी मायूस थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ocPe8Y
No comments:
Post a Comment