नजदीकी गांव के स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रही 8वीं की छात्रा को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने नाबालिगा के पिता के बयानाें पर महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लड़की व आराेपियाें की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में छात्रा के पिता ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है व करीब 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके 4 बच्चे हैं। इनमें बड़ी 14 वर्षीय बेटी जोकि नजदीकी गांव के सरकारी स्कूल में 8वीं में पढ़ती है। मंगलवार को सुबह करीब 9.30 बजे वह अपनी बेटी को स्कूल में पढ़ने के लिए छोड़कर आया था और जब वह वापस जा रहा था तो अमरजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र रेशम सिंह व संदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र तेजा सिंह गांव के स्कूल के पास खड़े थे।
पीड़ित ने बताया कि जब वह स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद अपनी बेटी को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल से लेने गया तो उसे उसकी बेटी वहां नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बेटी की काफी तालाश की मगर वह नहीं मिली मगर आसपास से पता चला कि अमरजीत सिंह उक्त उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बरगलाकर ले गया है जिसमें संदीप सिंह, अर्शदीप सिंह व शिमला कौर पत्नी शमशेर सिंह ने अमरजीत की मदद की है । वहीं इसके बाद से लगातार वह अपनी बेटी की तालाश अपने तौर पर करता रहा मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया है । इसके बाद अब उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LW9eyT
No comments:
Post a Comment