
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) ने दिसंबर में ली जाने वाली परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा ऑफलाइन मोड में लेने का फैसला किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार आड सेमेस्टर (यानी पहले, तीसरे और 5वें) के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। इसके लिए संबंधित कॉलेजों को सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 14 दिसंबर से 21 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना हाेगा। मार्निंग और इवनिंग सेशन हाेंगे। जीएनडीयू ने नवंबर-दिसंबर 2020 की अंडर ग्रेजुएट कक्षाएं, री-अपीयर, सभी विषय के परीक्षा फार्म भरने का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। यू्निवर्सिटी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहले सेमेस्टर के लिए एनरोलमेंट करवाने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2020 और 5वें, 7वें व 9वें सेमेस्टर के लिए 15 दिसंबर तय की गई है।
इसी तरह पहले सेमेस्टर के लिए 250 रुपए लेट फीस के साथ 11 जनवरी, 500 रुपए लेट फीस के साथ 18 जनवरी, एक हजार रुपए लेट फीस के साथ 25 जनवरी, दो हजार रुपए लेट फीस के साथ एक फरवरी और इसके बाद परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले तक एक हजार रुपए प्रति दिन लेट फीस रखी गई है। विद्यार्थियों से कहा गया है कि समय रहते दस्तावेज सब्मिट करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JwxO8X
No comments:
Post a Comment