कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत बस्तर में फरवरी 2021 से होनी है इस बीच इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। वैक्सीन को रखने और इसे लगाने की ट्रेनिंग की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इस बीच अब वैक्सीन कब, कैसे, किसे और कहां लगाई जाएगी, इस पर प्लानिंग की शुरुआत हो गई है। अभी स्वास्थ्य विभाग की प्लानिंग के अनुसार सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और इनके बाद फ्रंट लाइन में काम करने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनको वैक्सीनेशन दो चरणों में किया जाएगा इसके बाद वैक्सीन आम लोगों को लगाई जाएगी। आम लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए कैटेगरी तय कर ली गई है और पहले चरण में 50 की उम्र पार कर चुके लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही हमारी टीम ने घर-घर सर्वे किया था। इस सर्वे में एक-एक घर में रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी है। इस सर्वे में मिली जानकारी के आधार पर पहले 50 की उम्र पार कर चुके लोगों की जानकारी निकाली जाएगी। इसके बाद एक छोटे चरण का सर्वे फिर से किया जाएगा और जिन 50 प्लस लोगों को वैक्सीन लगनी है उनका चयन किया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि अभी आम लोगों को वैक्सीन लगाने के मामले में हम पहले चरण पर काम कर रहे हैं।
दलपत सागर में 678 की जांच, 1 पॉजिटिव
इधर शनिवार को दलपत सागर वार्ड में कोरोना जांच के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया। यहां दिनभर में स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमों ने 678 लोगों की जांच की जिसमें से सिर्फ एक ही व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इस वार्ड में पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की जांच करने के लिए अभियान चलाए हुए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37zdexV
No comments:
Post a Comment