एटीएम कार्ड नवीनीकरण सहित अन्य झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के जामताड़ा (झारखंड) में सक्रिय 5 आरोपी आयूब अंसारी, शमशेर अंसारी (20) साजिद अंसारी (26) निवासी ग्राम पंदनी थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा, मोहम्मद यूसुफ अंसारी हीरापुर कार्मातांड, हारून अंसारी (27) को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को बालोद लाया। जिसके बाद कई खुलासे किए।
एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक खाता अपडेट और नवीनीकरण के नाम पर ठगी करते हैं।
आरोपियों ने बताया कि इस क्षेत्र के कई लोग पूरे भारत में इस प्रकार के ठगी कार्य कर रहे हैं। गरीबी रेखा मे रहने वाले लोग भी बड़े आलीशान मकानों में रहते हैं। पुलिस ने जब आरोपियों के बैंक खाता का डिटेल्स निकाला तो लाखों रुपए तक का ट्रांजेक्शन है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई राज्यों के लोगों के साथ ठगी की गई है।
कई समूह बनाकर ठगी करते हैं गिरोह के सदस्य
डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि इस गिरोह में सबकी अलग-अलग भूमिका होती है। एक ग्रुप का काम सिर्फ काॅल करना होता है। वह सुबह से घने जंगलों मे जाकर मोबाइल नंबरों की लिस्ट निकाल कर एक सीरीज से काॅल करता है। झांसे में आने वाले लोगों का बैंक खातों से रकम कुछ देर में ही अन्य वैलेट पेटीएम, मोबीक्वीक में डाल कर बैंक खातों में ट्रांसफर कर देते हैं। दूसरे ग्रुप का काम फ्राड रकम को एटीएम मशीन से निकाल कर कमीशन काट कर पहुंचाता है।
गिरोह ने रिटायर्ड शिक्षक को झांसे में लिया
रिटायर्ड शिक्षक प्रार्थी गौकरणलाल सोनबोईर निवासी ग्राम मोंगरी के मोबाइल नंबर पर किसी ने 6291798977 नंबर से काॅल कर जिला सहकारी मर्यादित बैंक से बोल रहा हूं कहा और प्रार्थी का एटीएम कार्ड का नवीनीकरण कराना है कहकर 16 अंकों का एटीएम कार्ड नंबर ,सीवीवी नंबर और ओटीपी पूछकर उसके अलग-अलग खातों से 5.47 लाख रुपए निकालकर धोखाधड़ी किया था। थाना गुंडरदेही में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 2.50 लाख रु. प्रार्थी के खाते में वापस कराया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KkE83n
No comments:
Post a Comment