
साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके बंद रहे लेकिन अवैध तरीके से शराब की तस्करी में लोगों ने ज्यादा हाथ आजमाया है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल एक्साइज एक्ट के मामले भी ज्यादा दर्ज किए गए और कई नए लोग भी इस तस्करी में शामिल हुए। इस साल अप्रैल में लॉकडाउन का पालन पूरी सख्ती से किया गया और पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर
मुलाजिम भी सड़कों पर डटे रहे फिर भी इस साल अप्रैल में खूब तस्करी हुई। इसी तरह मई, जून, जुलाई में भी तस्करी जारी रही। साल 2019 में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के 408 केस दर्ज कर 461 लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन इस साल यह आंकड़ा 66% बढ़ गया है। इस साल पुलिस की तरफ से एक्साइज एक्ट के तहत जनवरी से अब तक 679 केस दर्ज कर 754 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
अप्रैल में अंग्रेजी वाइन की सबसे ज्यादा स्मगलिंग हुई
लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में इंग्लिश वाइन की सबसे ज्यादा तस्करी हुई। पुलिस ने 5673 लीटर शराब पकड़ी जबकि मई में 2861 लीटर, जून में 1359 लीटर, जुलाई में 1653 और अगस्त में 1371 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। एक साल में महज 1448 किलो लाहन पकड़ी और 37050 एमएल अवैध रम और बीयर भी पकड़ी गई है।
सदर, थाना-5, भार्गव कैंप, बावा खेल में ज्यादा केस
कमिश्नरेट पुलिस के थानों में सबसे ज्यादा शराब की तस्करी के केस थाना सदर में दर्ज किए गए। इस साल थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने सबसे ज्यादा 4092226 एमएल शराब पकड़ी गई है। इसी तरह पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने 3054500 एमएल, थाना डिवीजन नंबर 5 में 1613005, थाना भार्गव कैंप में 1824635, थाना जालंधर कैंट में 1129355, और थाना-3 की पुलिस ने 1094850 एमएल इंग्लिश वाइन पकड़ी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hvNcPf
No comments:
Post a Comment