सोमवार को मुक्तसर जिले में 6 नए कॉरोना पॉजिटिव मरीज आने से अब पॉजिटिव मरीजों की गिनती 3708 हो गई है, जिनमें से 3509 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। डॉ. एचएन सिंह ने बताया कि सोमवार को पॉजिटिव आए मरीजों 1मुक्तसर, 2 मलोट, 1 मिड्डूखेड़ा, 1 तप्पाखेड़ा, 1 फुल्लूखेड़ा से संबंधित है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 68596 मरीजों के सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 63404 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/382LmRD
No comments:
Post a Comment