साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से लोग दहशत में है। बस्तर जिले में लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के लिए तैयारी तेज कर दी है। पहले चरण में जिले के 7 ब्लॉक से कुल 8 हजार 230 स्वास्थ्य कर्मचारियों काे टीका लगाया जाएगा।
कोविन पोर्टल के माध्यम से ही सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के वितरण की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। कोविन (कोरोना वैक्सीन इंटेलीजेन्स नेटवर्क) पोर्टल पर प्राथमिकता के आधार पर एकत्र की गई जानकारियों को फीड किया जा रहा है। कोरोना के वैक्सीन को ठंडी जगह में रखने की आवश्यकता के मद्देनजर जिले के 7 ब्लॉक में कुल 52 कोल्ड चेन पाॅइंट बनाया गया है। इसके अलावा 10 लाख डोज को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नई मशीन मंगाने में जुटे हुए हैं। लाभार्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी कि उसको किस दिन और कहां पर कोविड वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल पर डेटा फीडिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। सबसे पहले सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाएंगे टीके
स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवनों और इसी तरह के अन्य परिसरों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कोविड टीकाकरण में टीम के साथ मेडिकल अफसर निगरानी में रहेंगे। टीकाकरण के बाद यदि कोई दिक्कत आती है तो नजदीकी अस्पताल में प्रतिकूल असर के प्रबंधन के लिए भी तैयारी रहेगी। टीकाकरण की प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स, जिसमें पुलिस बल और सुरक्षा बल एवं सफाईकर्मी होंगे। तीसरे चरण में 50 साल के ऊपर के लोगों और 50 साल से कम के उन लोगों का टीकाकरण होगा जो किसी और बीमारी से ग्रसित हैं। चौथे चरण में 50 साल के नीचे के लोगों का टीकाकरण होगा। इसके लिए वोटर लिस्ट और आधार कार्ड से सूची बनाई जा रही है।
कोविन पोर्टल से निगरानी
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर मैत्री ने बताया कि कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है। वैक्सीन के रखरखाव के लिए कोल्ड चैन हैंडलर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कोरोना की वैक्सीन इंटरमस्कुलर होगी एवं लाभार्थी को इसके दो डोज दिए जाने की संभावना है। कोविन पोर्टल के माध्यम से सरकार की ओर से टीकाकरण की ऑनलाइन निगरानी भी की जाएगी। वैक्सीन के लिए कोल्ड चैन से लेकर उसे सुदूर और जटिल इलाकों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर समन्वय समितियां बनाई गई हैं। एसएमएस के जरिए टीका लगाने के लिए समय और बूथ की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह क्यूआर कोड जारी कर कोरोना का टीका लगाने वालों की पूरी जानकारी रखी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rnuaiN
No comments:
Post a Comment